हापुड़, दिसम्बर 18 -- सीसीएसयू एनईपी यूजी एवं पीजी की परीक्षाएं जारी हैं। गुरूवार को एसएसवी पीजी कॉलेज में दो पालियों में 1867 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया, जबकि 128 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। वहीं, परीक्षा के दौरान तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा गया। सीसीएसयू ने एनईपी यूजी एवं पीजी की परीक्षा के हापुड़ के एसएसवी पीजी कॉलेज को कई कॉलेजों का परीक्षा केंद्र बनाया है। इसमें रोजाना हजारों की संख्या में परीक्षार्थी एग्जाम दे रहे हैं। गुरुवार को महाविद्यालय में दो पालियों में 1867 परीक्षार्थियों ने पेपर दिया। 128 परीक्षार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। परीक्षा के दौरान चीफ प्रोक्टर डॉ.लक्ष्मण सिंह गौतम के नेतृत्व में आंतरिक उड़नदस्ते ने दो बीए एलएलबी और एक बीए के छात्र समेत तीन छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा। टीम में डॉ.जीके शर्मा, डॉ राहुल उज्जवल...