भागलपुर, दिसम्बर 18 -- एसएसवी कॉलेज परीक्षा केंद्र पर ताड़र कॉलेज, ताड़र के बीए चौथे सेमेस्टर की परीक्षा संचालित की जा रही है। बुधवार को द्वितीय पाली में आयोजित प्राचीन इतिहास की परीक्षा के दौरान एक परीक्षार्थी को निष्कासित कर दिया गया। परीक्षा में शामिल परीक्षार्थी को परीक्षा कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया। परीक्षा संचालक डॉ. निकेश कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान उत्तर पुस्तिका लेकर केंद्र से बाहर चली गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...