हापुड़, अगस्त 19 -- एसएसवी पीजी कॉलेज हापुड़ के गणित विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डा.राहुल उज्जवल को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ शिक्षक संघ मूटा महामंत्री निर्वाचित होने पर कालेज में स्वागत किया गया। डा.राहुल उज्जवल लगातार दूसरी बार मूटा महामंत्री निर्वाचित हुए हैं। उन्हें कुल 494 मत प्राप्त हुए। गत 14 अगस्त को मेरठ कालेज मेरठ में मूटा का चुनाव सम्पन्न हुआ था। जिसमें 971 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। कॉलेज में उनकी जीत की सूचना पहुंचने के बाद खुशी की लहर दौड़ गई। छुट्टियों के बाद सोमवार को महाविद्यालय खुलने पर अनेक शिक्षकों ने उनका स्वागत एवं अभिनन्दन किया। राहुल उज्जवल ने कहा कि चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालयों के शिक्षकों ने उन्हें जो जिम्मेदारी सौंपी है, उस पर वो खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उनके...