अयोध्या, अगस्त 30 -- अयोध्या। अपने घर से कोचिंग के लिए निकला एक छात्र खोजबीन के दौरान दिल्ली के चांदनी चौक में मिला है। पुलिस टीम उसको लेकर वापस आ रही है। बताया गया कि नगर कोतवाली के बेनगंज स्थित एलआईसी के पीछे आवास विकास कालोनी निवासी एसएसवी इंटर कालेज में कक्षा सात का छात्र शुक्रवार की शाम कोचिंग पढ़ने गया था। कोचिंग के बाद वह लापता हो गया था। आशुतोष शर्मा की शिकायत पर तलाश में जुटी पुलिस ने उसे दिल्ली से बरामद किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...