हापुड़, मार्च 3 -- शहर के प्रमुख एसएसवी कालेज की प्रबंध समिति (श्री शिक्षा प्रसार समिति ) का त्रिवार्षिक चुनाव 13 अप्रैल को होगा। चुनाव को लेकर समिति ने निर्णय लिया है। चुनाव की घोषणा होते ही शहर में चुनाव को लेकर सरगर्मी शुरू हो गई है। प्रत्याशियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। श्री शिक्षा प्रसार समिति के प्रधान अशोक गुप्ता (बीमा वालों) ने बताया कि एसएसवी कालेज में श्री शिक्षा प्रसार संमिति की बैठक में हुए निर्णय के अनुसार समिति के त्रिवार्षिक चुनाव आगामी 13 अप्रैल रविवार को कालेज परिसर में सम्पन्न होंगे। जिसमें चुनाव सम्पन्न कराने के लिए डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.नवीन चंद्र सिंह को मुख्य चुनाव अधिकारी एवं एसएसवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग को सह चुनाव अधिकारी बनाने का निर्णय लिया गया है। वहीं, श्री शिक्षा प्रसार समित के...