बरेली, जनवरी 24 -- एसएसवी इंटर कॉलेज सुरेश शर्मा में वसंत पंचमी पर मां सरस्वती की विधिवत पूजा व आराधना श्रद्धा और उत्साह के साथ संपन्न हुई। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। विद्यालय की अध्यक्ष अंजलि शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मां सरस्वती केवल विद्या ही नहीं, बल्कि संस्कार, अनुशासन और विवेक का भी आशीर्वाद देती हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य एवं विद्यालय की निरंतर प्रगति की कामना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...