गिरडीह, जनवरी 15 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बरगंडा, गिरिडीह में बुधवार को विद्यालय स्तरीय शोध गोष्ठी आयोजित हुई। शोध गोष्ठी में विद्यालय के सभी आचार्य एवं दीदी की सहभागिता रही। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि विद्या भारती के चार आयामों में शोध एक अत्यंत महत्वपूर्ण आयाम है। इससे शैक्षिक समस्याओं का सम्यक समाधान संभव हो पाता है। शोध प्रमुख अजित कुमार मिश्र ने बताया कि विद्या भारती योजना में हम आचार्य क्रियात्मक शोध के माध्यम से पठन-पाठन में आ रही विविध समस्याओं का समाधान करते हैं। क्रियात्मक शोध के विविध चरणों के बारे में बताते हुए आचार्य प्रदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि सबसे पहले हमें समस्या के कारणों पर चिंतन करना होता है तथा फिर चरणबद्ध तरीके से उसके समाधान का प्रयास करना होता है। उन्होंने पीपीटी ...