गिरडीह, जुलाई 11 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में गुरुवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्वतंत्र निदेशक वित्त मंत्रालय जीआईसी प्रो विनीता कुमारी, प्रधानाचार्य आनंद कमल एवं सुरेश गुप्ता ने मां भारती एवं महर्षि वेदव्यास के समझ दीप जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मंच संचालन हर्षिता राजन एवं प्रिया कुमारी ने किया। इस अवसर पर बच्चों ने गुरु के सम्मान में कई भावपूर्ण नृत्य, भजन एवं उनके जीवन पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य आनंद कमल ने बताया कि यह दिन शिक्षकों, साधु-संतों और मार्गदर्शकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का श्रेष्ठ अवसर है। उपाध्यक्ष डॉ सतीश्वर प्रसाद सिन्हा ने आचार्य-दीदी को वस्त्र देकर सम्मानित किया। प्रो विनीता कुमारी ने कहा कि गुरु-पूर्णिमा का महत्व केवल आध्यात्मिक ही नहीं बल्कि सामाजिक...