रांची, जून 28 -- खलारी, संवाददाता। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानीराय में शनिवार को विद्यालय स्तर पर कंप्यूटर प्रश्न मंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें शिशु,बाल एवं किशोर वर्ग के छात्र-छात्राओ ने भाग लिया। प्रतियोगिता मे शिशु वर्ग से कक्षा पंचम के श्रीकांत कुमार प्रथम,प्रिया कुमारी द्वितीय और रितिका कुमारी तृतीय स्थान पर रही।कक्षा चतुर्थ से आकृति कुमारी प्रथम,आरोही कुमारी द्वितीय और साक्षी कुमारी तृतीय स्थान पर रही।कक्षा तृतीय से अदिति कुमारी प्रथम,साक्षी कुमारी द्वितीय और अमन कुमार तृतीय स्थान पर रहे। बाल वर्ग में कक्षा अष्टम से रोशनी कुमारी प्रथम, सरस्वती कुमारी द्वितीय और नीलू कुमारी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा सप्तम से सुनीता कुमारी प्रथम,सिद्धि कुमारी द्वितीय और वैष्णवी कुमारी तृतीय स्थान पर रही। कक्षा षष्ट से राजनंदनी कुमारी प्...