रामगढ़, सितम्बर 13 -- पतरातू, निज प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पतरातू थर्मल में शुक्रवार को पूर्ववर्ती छात्रों का मिलन समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें विद्यालय के सबसे पहले सत्र के छात्र छात्राओं का आगमन हुआ। पूर्व छात्र अपने विद्यालय के दिनों को याद कर भाव विभोर हो उठे। कार्यक्रम में सत्र 1996 के ज्योति प्रकाश, विनय गुप्ता और 1998 बेच के विपुल विद्याकार, विद्यालय के संरक्षक सिद्धिनाथ सिंह, राष्ट्र सेविका समिति की प्रांत संचालिका उषा सिंह, सचिव सूरज प्रसाद, सह सचिव संजीत कुमार और प्राचार्य सुरेन्द्र कुमार पाठक उपस्थित थे। समारोह में पूर्ववर्ती छात्रों ने विद्यालय को हरसंभव सहयोग करने की बात कही। पूर्व छात्र ज्योति प्रकाश और स्वर्गीय संतोष झा की मां इंदु झा की ओर से स्कूल में विज्ञान प्रयोगशाला का लोकार्पण किया गया। साथ ही पूर्व वर्ती ...