बुलंदशहर, नवम्बर 26 -- सूरजभान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को विज्ञान प्रदर्शनी का लगा मेला। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रबंधक अनिल कुमार मित्तल, अध्यक्ष विजेंद्र दत्त शर्मा तथा प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह एवं उप प्रधानाचार्य योगेश चंद्र गुप्ता, गजेंद्र मीणा ने फीता काटकर किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यालय के 157 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के टेक्नोलॉजी संबंधित मॉडल सुसज्जित किये। जिसमें विज्ञान विभाग के सभी आचार्यों ने विद्यार्थियों को वर्तमान समय की चुनौतियों का सामना करते हुए अपने को किस प्रकार तैयार कर सके, जैसे मॉडल एवं प्रोजेक्ट तैयार कर राष्ट्र के हित में एक नया आयाम प्रस्तुत किया। नित कुमार, केशव कुमार, कोमल प्रसाद शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, मनोज कुमार, सोनू कुमार, ...