पिथौरागढ़, जून 26 -- डीडीहाट। एसएसबी 11वीं बटालियन ने गुरुवार को नशा मुक्त पखवाड़ा के तहत नगर में जागरूकता अभियान चलाया। कमांडेंट डॉ. अतुल कुमार राय के नेतृत्व में जवानों ने वाहिनी मुख्यालय से गांधी चौक तक नशा मुक्ति रैली निकाली। इस दौरान बैनर,पोस्टर व स्लोगन के जरिए आमजन से नशे से दूर रहने को प्रेरित किया गया। कमांडेट राय ने कहा कि युवा पीढ़ी को नशे से बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। इस तरह के अभियानों से समाज में जागयकता आएगी और धीरे-धीरे नशे की समस्या को दूर किया जा सकता है। रैली में उप कमांडेंट जय प्रकाश कुमार, उप कमांडेंट दिवान सिंह कार्की, निरीक्षक सामान्य भरत सिंह सहित कई जवान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...