रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- खटीमा। एसएसबी 57वीं वाहिनी ने सिसैया गांव में चिकित्सा शिविर आयोजित किया। कमांडेंट मनोहर लाल के निर्देशन और डॉक्टर बीबी सिंह के नेतृत्व में हुए इस शिविर में 170 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व उपचार किया गया। ग्रामीणों को वायरल व मौसमी रोगों के बचाव, संतुलित आहार, स्वच्छता और योगाभ्यास के महत्व पर जागरूक किया गया। दवाइयां भी वितरित की गईं। ग्रामीणों ने पहल की सराहना की और एसएसबी ने सीमावर्ती जनता के सामाजिक व स्वास्थ्य उत्थान की प्रतिबद्धता दोहराई। यहां दीपक पूर्व प्रधान, निरीक्षक मोहर सिंह, मुख्य आरक्षी विकास, प्रवेश आदि थे। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...