रुद्रपुर, जुलाई 19 -- सितारगंज। बनबसा स्थित इमिग्रेशन कार्यालय की ओर से एक दिवसीय इमिग्रेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन उप महानिरीक्षक, सेक्टर मुख्यालय पीलीभीत अनिल शर्मा ने किया। इस कार्यशाला में 39वीं वाहिनी से 07, 49वीं वाहिनी से 07 तथा 57वीं वाहिनी से 32 कर्मियों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में एसएसबी के जवानों को सीमा पर इमिग्रेशन संबंधित प्रक्रियाओं एवं नियमों की जानकारी दी गयी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए इमिग्रेशन अधिकारी विक्रम ने इमिग्रेशन की बारीकियों, कानूनी प्रावधानों एवं कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कहा कि जवानों को सीमा पर तैनाती के दौरान आवश्यक सतर्कता व संवेदनशीलता बनाए रखने में सहायता मिलेगी। इस अवसर पर इस अवसर पर 57वीं वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल, सहायक कमांडेंट दिनेश याद...