अररिया, जून 14 -- जोगबनी, हि.प्र.। एसएसबी 56वीं वाहिनी के कमांडेंट सुरेन्द्र बिक्रम शुक्रवार को अचानक जोगबनी बोर्डर पहुंच नेपाल भारत के बीच आवाजाही कर रहे कई लोगों का स्वयं आईडी चेक किया। जांच के दौरान उन्होंने पुरानी जर्जर नेपाली वाहन को ट्रैफिक रुल का पालन कर ही भारतीय क्षेत्र में घुसने के लिए कहा गया। इस दौरान उन्होंने कई नेपाली नंबर की मारुती गाड़ी जो स्टेशन तक आवाजाही करते है उनके चालकों का लाइसेंस और कागजात का जांच किया। इस क्रम में उन्होंने बोर्डर पर तैनात एसएसबी अधिकारी और जवान से बातचीत कर जाम लगने के कारण तथा उसका समाधान को ले विचार विमर्श कर अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिया। बता दें कि चेक जांच प्वाइंट पर एक ही वाहन को आवाजाही में कई बार चेक जांच इंट्री करना पड़ता है जिसके कारण जाम लगने की शिकायत कमांडेंट से किया था। निरीक्षण क...