पिथौरागढ़, अगस्त 10 -- पिथौरागढ़। एसएसबी 55वीं बटालियन ने रक्षाबंधन पर्व धूमधाम से मनाया। रक्षाबंधन के पर्व पर बटालियन के कमांडेंट आशीष कुमार ने कहा कि राखी केवल एक परंपरा नहीं,बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ाव का प्रतीक है। यह हमें याद दिलाती है कि देश के नागरिक और रक्षक एक-दूसरे के पूरक हैं। बाद में घनश्याम चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी, एशियन अकादमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल व आइकॉन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने भाग लेकर जवानों की कलाइयों में राखियां बांधी। और जवानों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। कार्यक्रम के अंत में जवानों ने सभी छात्राओं को उपहार भेंट किया। -----

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...