पिथौरागढ़, जुलाई 30 -- पिथौरागढ़। झूलाघाट के राजुड़ा गांव के एफ समवाय में एसएसबी 55वीं बटालियन ने निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर लगाया। शिविर का संचालन उप कमांडेंट पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ.पूजा फर्स्वान व अल्मोड़ा की विशेषज्ञ टीम ने किया। शिविर में चिकित्सक ने 159 पशुओं की जांच कर पशुपालकों को दवाइयां वितरित की। साथ ही पशुचिकित्सा अधिकारी फर्स्वान ने पशुपालकों से पशुओं को उचित आहार,साफ-सफाई के साथ समय-समय पर रोग-निवारण टीकाकरण कराने की सलाह दी। इस शिविर में 23 पशुपालक लाभान्वित हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...