अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया, संवाददाता एसएसबी और भारत नेपाल सीमा की जनता के बीच सौहार्द और एकता को सुदृढ़ करने के लिए एसएसबी द्वारा 13 दिसंबर को बॉर्डर यूनिटी रन का आयोजन किया जाएगा। एसएसबी की 52वीं वाहिनी द्वारा आयोजित कार्यक्रम का उद्देश्य सौहार्द बढ़ाने के साथ साथ स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना व युवाओं को खेलकूद के प्रति प्रेरित करना भी है। इस संबंध में जारी प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक कार्यक्रम के तहत दहीपोड़ा गांव से बीओपी कुआड़ी तक पांच किलोमीटर रन का आयोजन होगा। यह मेगा इवेंट बीओपी कुआरी में आयोजित होगा, जहां बड़ी तादाद में प्रतिभागियों की भागीदारी अपेक्षित है। बताया गया कि मेगा रन के अलावा सीमा क्षेत्र के विभिन्न प्रारंभिक बिंदुओं जैसे बाह्य सीमा चौकी आमवाही से सोनापुर (बकराखोला), बाह्य सीमा चौकी सिकटी से केलाबाड़ी (फुटनी ...