बगहा, दिसम्बर 30 -- जमुनिया, एक संवाददाता। इंडो-नेपाल सीमा की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाने वाली एसएसबी 44वीं वाहिनी नरकटियागंज द्वारा सेवा, सुरक्षा, बंधुत्व और समर्पण के साथ सामाजिक दायत्विों का भी बखूबी नर्विहन किया जा रहा है। इसी क्रम में ह्लएह्व समवाय भिखनाठोरी के वाइब्रेंट विलेज भिखनाठोरी गांव में नि:शुल्क मानव चिकत्सिा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सहायक चिकत्सिा अधिकारी कुंदन जसवाल द्वारा सीमावर्ती गांव के पुरुषों, महिलाओं एवं बच्चों की नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच की गई तथा जरूरतमंदों के बीच मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए खानपान एवं रहन-सहन में बदलाव संबंधी आवश्यक सुझाव भी दिए गए।कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट सागर मलिक, उप निरीक्षक (सामान्य) सिकंदर कुमार, आरक्षी सह नर्सिंग असस्टिेंट रवद्रिं ...