रांची, सितम्बर 26 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 26वीं वाहिनी एसएसबी की ओर से आयोजित दो दिनी अंतर बटालियन बैडमिंटन प्रतियोगिता शुक्रवार को उषा मार्टिन विवि अनगड़ा में संपन्न हो गई। इनमें ओपन मेंस सिंगल में 29वीं वाहिनी आरक्षी विमिसुन लियन ने इनायतुल्ला को हराकर विजेता बने। ओपन मेंस डबल में 35वीं वाहिनी के कुमार राहुल सिंह और इनायतुल्ला विजेता बने। 45 वर्ष से ऊपर वर्ग में ओपन मेंस सिंगल में 35वीं वाहिनी के अमुतोम्बी विजेता बने। अफसर सिंगल में 16वीं वाहिनी सहायक कमांडेंट संचार नीरज कुमार ने क्षेत्रीय मुख्यालय गयाजी के उप कमांडेंट वागेन्द्र कुमार यादव को हराकर विजेता बने। अफसर डबल में क्षेत्रीय मुख्यालय गयाजी के उप कमांडेंट दुर्गा प्रसाद यादव और उप कमांडेंट वागेन्द्र कुमार यादव विजेता बने। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों और मैच रेफरी से परिचय प्रा...