पिथौरागढ़, सितम्बर 6 -- डीडीहाट। नगर के एसएसबी 11वीं बटालियन परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। शिविर का आयोजन कमांडेंट डॉ. अतुल कुमार राय के मार्गदर्शन में किया गया। जिला अस्पताल से पहुंची ब्लड बैंक की टीम ने रक्तदान प्रकिय संपन्न कराई। वाहिनी के अधिकारियों के साथ ही जवान व संदीक्षा परिवार के सदस्यों ने रक्तदान किया। कमांडेंट राय ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। इससे जरूरतमंदों की जान बचाई जा सकती है। इस प्रकार के आयोजन समाज में मानवता और सेवा की भावना को और मजबूत करने का काम करती हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...