अल्मोड़ा, नवम्बर 27 -- रानीखेत। एसएसबी सीमांत मुख्यालय गनियाद्योली में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में तमाम कार्यक्रम हुए। उप महानिरीक्षक दुर्गा बहादुर सोनार के मार्गदर्शन में अधिकारियों, बल कार्मिकों ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। कार्यक्रम के माध्यम से संविधान निर्माण में योगदान देने वाले महापुरुषों विशेषकर भारत रत्न बाबा साहब भीम राव अंबेडकर का भी स्मरण किया गया। बताया कि 26 नवम्बर 1949 को संविधान निर्मात्री समिति ने संविधान को अंगीकार किया था। इस दौरान देबासिस पाल (कमांडेंट), कुमार सुंदरम (द्वितीय कमान अधिकारी), अरविन्द कुमार (उप कमांडेंट) सहित तमाम अधीनस्थ अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...