श्रीनगर, दिसम्बर 18 -- केंद्रीयकृत प्रशिक्षण केंद्र सशस्त्र सीमा बल श्रीनगर में उप निरीक्षक(सीधी भर्ती)कोर्स के 29वें बैच का शुभारम्भ करते हुए उपमहानिरीक्षक सुभाष चंद नेगी ने नव प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण अवधि के दौरान अनुशासन,कर्तव्यनिष्ठा व समर्पण के साथ प्राप्त करने के लिये प्रेरित किया। उपमहानिरीक्षक नेगी ने बताया कि प्रशिक्षण कोर्स में 96पुरुष व 9 महिलायें शामिल हैं। बताया कि प्रशिक्षण कोर्स कुल 48 सप्ताह का होगा।प्रशिक्षण लेने वालों में 14प्रशिक्षु स्नातकोत्तर और 91प्रशिक्षु स्नातक हैं।प्रशिक्षण लेने वालों में उत्तरप्रदेश के 31,उत्तराखंड से 20, बिहार से 17, राजस्थान व हिमांचल से आठ-आठ, हरियाणा से सात,जम्मू एवं कश्मीर से तीन,दिल्ली, मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल से कुल छः और मणिपुर, असम, झारखण्ड महाराष्ट्र और पंजाब से कुल पांच प्रशिक्षु ...