महाराजगंज, अप्रैल 22 -- ठूठीबारी, हिन्दुस्तान संवाद। इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी व वन विभाग की टीम ने संयुक्त गस्त की। सीमा पर पर्यावरण संरक्षण के लिए सघन निगरानी की गई। एसएसबी कमांडेंट शक्ति सिंह ठाकुर के निर्देश पर अभियान सुबह साढ़े आठ बजे से चलाया गया। ठूठीबारी मेन गेट से शुरू होकर पिलर संख्या 506 पडियाताल होते हुए नौतनवा-ठूठीबारी मेन रोड तक टीम पहुंची। इस दौरान ठूठीबारी-नौतनवा मार्ग मुख्य सड़क मार्ग पर 30 मिनट का मोबाइल चेकपोस्ट का भी आयोजन किया गया। संयुक्त गस्त अभियान की अगुवाई एसएसबी के सहायक कमांडेंट दिनेश चंद विश्वास ने अपनी टीम के साथ किया। वहीं वन विभाग से रेंज ऑफिसर अजीत कुमार अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। कुल 17 सदस्यीय टीम ने सीमावर्ती क्षेत्र में सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण को लेकर सघन निगरानी की। इस अभियान का उद्देश्य सीमा पर अ...