पिथौरागढ़, दिसम्बर 21 -- पिथौरागढ़। सशस्त्र सीमा बल व पशुपालन विभाग के बीच जीवित भेड़-बकरियों व मुर्गी की आपूर्ति को लेकर समझौता हुआ। नगर के एसएसबी 55वीं बटालियन परिसर में हुए बैठक में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम आशीष भटगांई, विशिष्ट अतिथि 11वीं वाहिनी के कमांडेट अतुल कुमार राय , एडीएम योगेंद्र सिंह, सीवीओ डॉ. योगेश शर्मा रहे। इस दौरान 11 वीं व 55वीं बटालियन के कमांडेट ने पशुपालन विभाग के साथ जीवित भेड़-बकरियों व मुर्गी की आपूर्ति के समझौते पर हस्ताक्षर किए। 55वीं वाहिनी के कमाडेंट आशीष कुमार ने कहा पशुपालन विभाग के बीच हुए समझौते से स्थानीय स्तर पर जवानों को ताजा, पौष्टिक व गुणवत्तापूर्ण आहार उपलब्ध होगा, जिससे सीमावर्ती गांवों में पशुपालन से जुड़े किसानों व पशुपालकों की आय में बढ़ोतरी होगी। डीएम भटगांई ने कहा इस समझौते से सीमांत क्षेत्र ...