महाराजगंज, जून 5 -- खनुआ, हिन्दुस्तान संवाद। त्योहारों पर सुरक्षा और तस्करी व घुसपैठ की आशंका के मद्देनजर एसएसबी एवं नेपाल एपीएफ के जवानों ने सीमा पर संयुक्त गश्त की। गश्त के बाद बैठक कर जरूरी रणनीति बनाई। एसएसबी बैरिया बजार बीओपी के जवानों व नेपाल एपीएफ के जवानों ने सीमा पर पिलर संख्या 531 से 532 तक एक संयुक्त गश्त अभियान चलाया। इस दौरान पगडंडियों के रास्ते भारत से नेपाल और नेपाल से भारत आने जाने वाले लोगों की सघन तलाशी लेकर उनसे पूछताछ भी की गई। पेट्रोलिंग का नेतृत्व एसएसबी 66 वीं वाहिनी के उप निरीक्षक ताराचंद व नेपाल एपीएफ 27वीं वाहिनी के निरीक्षक रूपक गुरुंग ने की। उनके साथ करीब एक दर्जन जवानों ने अत्याधुनिक हथियारों से लैस भारत-नेपाल सीमा के पगडंडी पर पैदल गश्त किया। गश्त में एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक प्रवीण कुमार साकिया, उप निरीक्...