सिद्धार्थ, मार्च 5 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। 43वीं वाहिनी एसएसबी ने मंगलवार को कमांडेंट उज्जल दत्ता की अध्यक्षता में अलीगढ़वा में नेपाल एपीएफ, नेपाल पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय बैठक की। बैठक में दोनों देशों के सुरक्षा विभागों की ओर से सूचनाओं को आपस में साझा कर अवैध गतिविधि और तस्करी पर अंकुश लगाने आदि पर चर्चा की गई। साथ ही सीमा पर संयुक्त गश्त कर ग्रामीणों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...