अररिया, अक्टूबर 20 -- भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा को लेकर एसएसबी और एपीएफ अधिकारियों की हुई समन्वय बैठक बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सीमा सुरक्षा और अवैध गतिविधियों को रोकने पर चर्चा सूचना आदान-प्रदान एवं संयुक्त गश्ती को सुदृढ़ करने पर दोनों पक्षों का विशेष जोर अररिया। एक संवाददाता 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के कमांडेंट महेंद्र प्रताप के नेतृत्व में रविवार को नेपाल एपीएफ की तृतीय वाहिनी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में नेपाल एपीएफ के प्रतिनिधियों का पुष्पगुच्छ देकर औपचारिक स्वागत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान सीमा सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाने, अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने तथा दोनों पक्षों के बीच सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान को सुदृढ़ करने जैसे महत्...