आदित्यपुर, अगस्त 31 -- चांडिल, संवाददाता। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 26 वीं वाहिनी के तत्वावधान में शनिवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मातकमडीह में मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन उप कमांडेंट शक्ति सिंह ने किया। यह प्रशिक्षण 18 सितम्बर तक चलेगा। इस अवसर पर उप कमांडेंट शक्ति सिंह ने कहा कि मोबाइल रिपेयरिंग प्रशिक्षण केवल तकनीकी शिक्षा नहीं है, बल्कि युवाओं को रोजगार और आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ाने का एक सार्थक प्रयास है। उन्होंने कहा कि आज मोबाइल फोन हर घर की जरूरत बन चुका है। उसकी मरम्मत से जुड़ा कौशल न केवल व्यक्तिगत जीवन में सहायक होगा, बल्कि युवाओं को स्थायी आजीविका का साधन भी प्रदान करेगा। इस मौके पर आयकर विभाग के सिद्धार्थ पांडे, थाना प्रभारी बजरंग महतो, एसबीआई कांड्रा शाखा प्रबं...