पिथौरागढ़, अगस्त 29 -- पिथौरागढ़। नगर में एसएसबी की 55वीं बटालियन ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता का आयोजन कमांडेंट आशीष कुमार की उपस्थित में किया गया। कमांडेंट कुमार ने कहा कि बटालियन अपने मूल कर्तव्यों के साथ-साथ कार्मिकों के सर्वांगीण विकास पर भी ध्यान देता है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल रचनात्मक सोच और प्रतिभा को बढ़ावा देती हैं, बल्कि बल के इतिहास और संस्कृति को भी उजागर करती हैं। प्रतियोगिता में बल के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों से आए 33 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी की विभिन्न श्रेणियों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...