बगहा, नवम्बर 8 -- नरकटियागंज। हिन्दुस्तान संवाददाता नरकटियागंज में स्थित एसएसबी की 44 बटालियन मुख्यालय में राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ पर साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी व सेकंड कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर के नेतृत्व में वन्दे मातरम् का सस्वर गायन करते हुए वन्देमातरम कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। मौके पर कमांडेंट श्री नेगी ने कहा कि वन्दे मातरम् हमें 'राष्ट्र प्रथम' की भावना और सामूहिक संकल्प के साथ नये भारत के निर्माण हेतु प्रेरित करता है। इस गौरवशाली विरासत को जन-जन तक पहुंचाने का एक यह महत्वपूर्ण प्रयास है। कार्यक्रम के दौरान 44 वाहिनी के उप कमांडेंट ज्ञानेंद्र कुमार, सहायक कमांडेंट (संचार) रियाज पी.,सहायक कमांडेंट (चिकित्सा अधिकारी) कुंदन जसवाल तथा 44 वाहिनी के अध...