किशनगंज, नवम्बर 9 -- किशनगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम" के 150वें वर्ष के अवसर पर 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, किशनगंज में भव्य सामूहिक गायन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम द्वितीय कमान अधिकारी (कार्यवाहक कमांडेंट) पवन कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के अंतर्गत वाहिनी मुख्यालय सहित सभी बाह्य सीमा चौकियों पर सुबह 10:00 बजे एक साथ "वंदे मातरम" का पूर्ण संस्करण सामूहिक रूप से गाया गया। इस अवसर पर परिसर में "वंदे मातरम" विषयक बैनर एवं होर्डिंग्स लगाए गए, जिनसे देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव का वातावरण और भी प्रखर हुआ। इसके बाद 10:35 बजे प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों तथा जवानों ने उत्साहपूर्वक देखा और सुना। प्रधानमंत्री के संदेश ने सभी में राष्ट्रीय एकता, स...