लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 1 -- पलियाकलां, संवाददाता। 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कैंपस परिसर में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता द्वितीय कमान अधिकारी व कार्यवाहक कमांडेंट माधव चन्द्र घोष ने की। कार्यक्रम की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल के शीर्षक गीत से की गई, जिससे उपस्थित सभी कार्मिकों में अनुशासन, राष्ट्रसेवा और संगठन के प्रति समर्पण की भावना जागृत हुई। इसके बाद कार्यवाहक कमांडेंट ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए जवानों को जीवनशैली, कर्तव्य बोध तथा स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला व उच्च मुख्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों को सभी को अवगत कराया। कार्यवाहक कमांडेंट माधव चन्द्र घोष ने बल के प्रत्येक जवान से अपेक्षा जताई कि वे अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, प्रतिदिन नियमित रूप से शारीरि...