किशनगंज, सितम्बर 12 -- ठाकुरगंज, एक संवाददाता भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बटालियन मुख्यालय में गुरुवार को वीर शहीद लांसनायक (सामान्य कर्तव्य) अर्जुन दास की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर अधिकारियों और जवानों ने श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके सर्वोच्च बलिदान को याद किया। कार्यक्रम की शुरुआत द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह, उप कमाण्डेंट विकास कुमार पाण्डेय सहित सभी अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों द्वारा शहीद के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। इसके बाद सम्मान गार्ड द्वारा शोक शस्त्र प्रस्तुत किया गया। सभी अधिकारियों व जवानों ने दो मिनट का मौन धारण कर शहीद की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और कर्तव्यनिष्ठा का संकल्प लिया। इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी ने कहा कि शहीद अर्जु...