रुद्रपुर, जनवरी 30 -- सितारगंज। एसएसबी की 57वीं वाहिनी मुख्यालय में वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। यहां अफसरों व जवानों ने वीर शहीदों की स्मृति में मौन रखकर नमन किया। कमांडेंट मनोहर लाल ने कहा कि शहीदों का बलिदान सदैव प्ररेणादायक रहेगा और हमें अपने कर्तव्यों के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा देता रहेगा। उन्होंने सभी जवानों से राष्ट्र की सेवा और सुरक्षा के प्रति सतर्क एवं कर्तव्यनिष्ठ रहने का आह्वान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...