सुपौल, जुलाई 14 -- वीरपुर, एक संवाददाता। 45वीं वाहिनी एसएसबी की भीमनगर सीमा चौकी ने एक 16 वर्षीय किशोरी को मानव तस्करी के प्रयास से बचाया। इस बाबत 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सीमा चौकी भीमनगर के जम्मिेवारी क्षेत्र में भारत-नेपाल सीमा पर सीमा स्तंभ संख्या 206/7 के समीप एसएसबी जवानों ने भारत प्रभाग से नेपाल जा रही युवती को संदग्धि आधार पर रोक कर पूछताछ की। इस दौरान यह पाया गया कि 16 वर्षीय युवती सिवान जिले के पचपकड़िया तुलसी निवासी जीतेन्दर प्रसाद (42), गुड़िया देवी (22) व रुबिन खातून (32) के साथ नौकरी के नाम पर घरवालों को बिना बताए नेपाल जा रहे थे। तत्काल एसएसबी ने परस्थितिि को भांपते हुए मानव तस्कर रोधी इकाई की उपस्थिति में आवश्यक कार्यवाही की व पकड़े गए व्यक्ति को तथा युवती को थाना भीमनगर को सुपुर्द कर दिया। मौके पर ए...