पूर्णिया, मई 14 -- पूर्णिया। क्षेत्रक मुख्यालय सशस्त्र सीमा बल पूर्णिया के प्रांगण में मातृ दिवस के उपलक्ष्य में बल मुख्यालय के वार्षिक कार्य योजना के तहत संदीक्षा सदस्यों के लिए चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। राजकीय मेडिकल कॉलेज पूर्णिया की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रतिभा कुमारी व उनके साथ आए चिकित्सा दल के द्वारा संदीक्षा सदस्यों के स्वास्थ्य की जांच की गयी। स्वस्थ जीवन जीने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए। सभी संदीक्षा सदस्यों ने मातृ दिवस पर अपने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...