टिहरी, नवम्बर 5 -- भिलंगना ब्लॉक के एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की बैठक गैस गोदाम में आयोजित हुई। बैठक में संगठन ने प्रदेश सरकार की ओर से उनकी वर्षों से लंबित मांगों कार्रवाई न होने पर रोष जताया। उन्होंने सरकार पर प्रशिक्षितों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए मांगों पर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बुधवार को घनसाली में आयोजित एसएसबी प्रशिक्षित गुरिल्लाओं की बैठक में संगठन की समस्याओं पर चर्चा की गई। इस मौके पर संगठन जिलाध्यक्ष दिनेश प्रसाद गैरोला ने कहा कि, प्रशिक्षित गुरिल्ला वर्षों से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार उन्हें सिर्फ कोरे आश्वासन ही दे रही है। कहा कि, दिसबंर 2023 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 18 सचिवों के साथ जो गुरिल्ला हित में मीटिंग बुलाई थी, उस पर अभी तक 2 वर्...