बगहा, मई 7 -- सिकटा। कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पुरा देश हाई अलर्ट पर है। जिससे लेकर सिकटा-भिस्वा (नेपाल) बोर्डर पर सिकटा एसएसबी व सिकटा थाने की पुलिस सयुंक्त रूप से जांच तेज कर दी है। बुधवार की सुबह से ही सिकटा-भिस्वा(नेपाल) बोर्डर पर सघन जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार सिकटा एसएसबी तथा नेपाल के एपीएफ जवानों ने सयुंक्त रूप से दोनों देशों के बोर्डर की खुले सीमा पर संयुक्त रूप से पेट्रोलिंग किया।सिकटा-भिस्वा (नेपाल) बोर्डर पर सिकटा,एसएसबी कैम्प के प्रभारी सह असिस्टेंट कमांडेंट दिनकर त्रिपाठी व थानाध्यक्ष राज रौशन के सयुंक्त नेतृत्व में नेपाल से हर आने-वाले लोगों का पहचान पत्र के जांच व तलाशी के बाद ही इंट्री दी जा रही है। फिर आने-जाने की वजह जानकारी के बाद ही जाने दी जा रही है। असिस्टेंट कमांडेंट श्री त्रिपाठी ने पूछे जान...