चम्पावत, जून 10 -- चम्पावत। 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों के क्रम में एसएसबी की पंचम वाहिनी हरित योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास किया गया, जिसका संचालन जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. आनंद सिंह गुसाई के निर्देशन में हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ आयुष मिशन के नोडल अधिकारी डॉ. सुधाकर गंगवार ने योग शपथ के साथ किया। इसके पश्चात डॉ. प्रकाश सिंह, सुशील कलौनी, कमला एवं भीम प्रसाद की ओर से प्रतिभागियों को कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर पंचम वाहिनी के कमांडेंट अनिल कुमार, कमांडेंट (चिकित्सा) विशाल बरनवाल, उप कमांडेंट शिवराम, करण चौहान, सुदेश कुमार, ए राजकुमार सहित बल के अनेक जवानों ने सक्रिय सहभागिता की। इसके अलाावा आयुष विभाग से डॉ. उमेश भारती, डॉ. नमिता अग्रवाल...