रुद्रपुर, सितम्बर 13 -- सितारगंज। एसएसबी की ओर से नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत महिलाओं को दो सप्ताह का सिलाई प्रशिक्षण दिया गया। शनिवार को कमांडेंट मनोहर लाल ने भारत-नेपाल सीमा पर स्थित ग्राम नायकगोठ में प्रशिक्षण शिविर का समापन किया। उन्होंने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों की ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से यह प्रशिक्षण दिया गया। इसमें 25 महिलाओं को सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को नशा मुक्त भारत, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं जल शक्ति अभियान जैसे सामाजिक चेतना अभियानों के प्रति भी जागरूक किया गया। कार्यक्रम में सहायक कमांडेंट सुरेंद्र सिंह, निरीक्षक अमरेश कुमार, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार, ग्राम प्रधान कंचन देवी मौजूद ...