किशनगंज, जुलाई 7 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने शनिवार देर शाम तस्करी की नियत से भारत से नेपाल ले जा रहे 16 बोरी खाद सहित दो तस्कर को धर दबोचा। यह कार्रवाई एसएसबी 12वीं वाहिनी की एफ कंपनी दिघलबैंक के जवानों द्वारा शनिवार देर शाम बॉर्डर पिलर संख्या 133/18 के समीप सीमा से केवल 20 मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार शाम दिघलबैंक कंपनी के जवान जब सीमा पर गश्ती दे रहे थे, तभी सीमा स्तंभ संख्या 133/18 के पास दो लोगों को 16 बोरी खाद के साथ पकड़ा। पकड़ा गया व्यक्ति सभी खाद को तस्करी के उद्देश्य से नेपाल की ओर ले जाने के फिराक में था। कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट प्रियरंजन चकमा ने बताया कि खाद के साथ गिरफ्तार व्यक्तियों कि पहचान दिघलबैंक थाना क्षेत्र के मोहम्मद साहजमाल, बिमल...