सिद्धार्थ, जुलाई 23 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। एसएसबी 43वीं वाहिनी ने मंगलवार को सीमा चौकी खुनवा के सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं को सीमा चौकी का भ्रमण कराया। भारत-नेपाल सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ सीमावर्ती गांवो में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए किए जा रहे जनसरोकार के कामों से अवगत कराया। सीमा चौकी खुनवा के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार मीणा के नेतृत्व में छात्र-छात्राओं को सीमा चौकी का भ्रमण कराया गया। उन्हें दिनचर्या ड्यूटी के दौरान उपयोग में लाए जा रहे नवीनतम उपकरण की जानकारी दी गई। इस दौरान प्रधानाचार्य बुद्धि सागर त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...