किशनगंज, अप्रैल 29 -- दिघलबैंक, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 12वीं वाहिनी की ई कंपनी की सीमा चौकी बालूबाड़ी और एफ कंपनी मुख्यालय दिघलबैंक में सोमवार को जवानों द्वारा ग्राम समन्वय बैठक आयोजित की गई। सोमवार को दोनों जगहों पर आयोजित समन्वय बैठक के दौरान बालूबाड़ी सीमा चौकी में बीओपी कमांडर एसआई/जीडी अमर चंद बर्मन ने तो दिघलबैंक कंपनी में असिस्टेंट कमांडेंट प्रिय रंजन चकमा ने बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान दोनों जगहों पर बैठक में एसएसबी और सीमावर्ती ग्रामीणों के बीच समन्वय को मजबूत करने पर जोर दिया गया। सहायक कमांडेंट ने ग्रामीणों को बताया कि एसएसबी सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व की भावना के साथ साथ एक तरफ सरहद की रक्षा कर रहा है तो दूसरी ओर सीमावर्ती इलाकों के सामाजिक-आर्थिक विकास में भी अहम भूमिका निभा रह है। एसएसबी द्वारा सीमावर्त...