अररिया, अगस्त 13 -- अररिया। एक संवाददता 52वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल अररिया के जवानों ने मंगलवार को 'हर घर तिरंगा अभियान के तहत वाहिनी मुख्यालय अररिया सहित सीमावर्ती गाँव आमबाड़ी, सिकटी, लेटी, मजरख, कुआरी और लैलोखर में स्कूली छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के साथ तिरंगा रैली का आयोजन किया। रैली के दौरान बलकर्मियों ने लोगों से 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों, स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, दुकानों और अन्य प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराने की अपील की। साथ ही तिरंगे के साथ स्वयं व परिवारजनों की सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा की वेबसाइट पर अपलोड कर इस राष्ट्रीय मुहिम से जुड़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में कमांडेंट महेंद्र प्रताप, उप कमांडेंट उदय कुमार, आनंद प्रकाश यादव, सहायक कमांडेंट मोहित भार्गव, अंकित जांगड़ा, अमित अहिरवार सहित अन्य कार्मिक और बड़ी संख्या म...