गुमला, मई 7 -- गुमला। एसएसबी- 32वीं बटालियन द्वारा बुधवार को नक्सल प्रभावित क्षेत्र सिलम और बरटोली गांव में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. हेम नारायण सिंह द्वारा कुल 112 मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिनमें 23 पुरुष, 73 महिलाएं और 16 बच्चे शामिल थे। सभी मरीजों के बीच नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इस शिविर से सिलम पंचायत के आसपास के ग्रामीणों को लाभ मिला। ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि पहली बार इस क्षेत्र में किसी सशस्त्र बल द्वारा ऐसा चिकित्सा शिविर लगाया गया है। जिससे लोगों में उत्साह और भरोसा जगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...