रुद्रपुर, अक्टूबर 3 -- सितारगंज। 57वीं वाहिनी एसएसबी ने ग्राम सिद्ध गर्व्यांग गांव के मंदिर परिसर में गुरुवार की सायं स्वच्छता अभियान चलाया। कार्यवाहक कमांडेंट मनोज कुमार के नेतृत्व में बल के जवानों एवं ग्रामीणों ने मिलकर मंदिर परिसर व आस-पास केक्षेत्रों में सफाई की। कार्यक्रम की शुरुआत एक दिन, एक घंटा, एक साथ संकल्प के साथ हुई, जिसके अंतर्गत सभी प्रतिभागियों ने प्रति वर्ष 100 घंटे यानि प्रति सप्ताह 2 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान करने का प्रण लिया। बल के जवानों ने संकल्प लिया कि वे स्वच्छ भारत मिशन को गांव-गांव और गली-गली तक पहुंचाकर जन-जागरूकता फैलाएंगे। इस प्रकार 57वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल ने गांधी जयंती पर यह संदेश दिया कि वह सीमा की सुरक्षा के साथ-साथ एक स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त समाज के निर्माण में भी निरंतर योगदान देती रहेगी। कार्यक...