सिद्धार्थ, नवम्बर 8 -- बढ़नी। एसएसबी 50वीं वाहिनी के जवानों ने एक व्यक्ति को ट्रैक्टर-ट्राली पर शीशम के अवैध बोटों के साथ बढ़नी क्षेत्र के पकड़िहवा से अकरहरा के रास्ते पर पकड़ लिया। एसएसबी के उपनिरीक्षक चूरामणि ने बताया कि सूचना थी कि एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में लकड़ी लादकर पकड़िहवा से अकरहरा के रास्ते की ओर ले जाया जा रहा है। गश्ती दल जब पहुंचा तो एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में भरी लकड़ी देखी गई। जवानों ने वाहन को रोका और पूछताछ की। पूछताछ में चालक ने अपना नाम हफीजुल्लाह पुत्र मजीबुल्लाह निवासी पकड़िहवा थाना ढेबरुआ बताया। उसने स्वीकार किया कि ये लकड़ियां उसकी नहीं हैं बल्कि दूसरे व्यक्ति की हैं। वह उसे अकरहरा पहुंचाने जा रहा था। उसके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले। ट्रैक्टर पर 12 नग शीशम की लकड़ियां लदी थीं। एसएसबी ने आरोपी हफीजुल्लाह को वाहन एवं लकड...