पिथौरागढ़, सितम्बर 19 -- अस्कोट। तल्लाबगड़ के पंतसेरा गांव में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। शुक्रवार को ग्राम प्रधान शोभा धामी ने बताया कि एसएसबी की टीम ने गांव पहुंचकर बारी-बारी से ग्रामीणों की जांच की और नि:शुल्क दवा बांटी। उन्होंने शिविर के लिए आभार जताते हुए कहा कि सीमाओं की सुरक्षा के साथ-साथ एसएसबी समाजहित में भी सराहनीय योगदान देती रही है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को स्थानीय स्तर पर ही इलाज की सुविधा मिलती है। इससे उन्हें अस्पतालों की दौड़ नहीं लगानी पड़ती।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...