रांची, सितम्बर 29 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 26वीं बटालियन एसएसबी अनगड़ा द्वारा सोमवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत रक्तदान शिविर लगाया गया। इस दौरान शिविर में 23 कर्मियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया जिसे रिम्स ब्लड बैंक को सौंप दिया गया। समाज में रक्तदान के महत्व के बारे में जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से रक्तदान शिविर लगाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कमांडेंट डॉ एएफ खान के निर्देशन में द्वितीय कमान अधिकारी सरदार सिंह अधिकारी द्वारा किया गया। सरदार सिंह ने कहा कि रक्तदान मानवता की सबसे बड़ी सेवा है। एक रक्तदाता तीन लोगों की जान बचा सकता है। रिम्स मेडिकल टीम में डॉ उमेश और ब्लड बैंक के कर्मचारी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...